HPCL Recruitment 2024 Apply Online : HPCL भर्ती 2024 इंजीनियर स्टूडेंट्स करे आवेदन सैलरी 90,000 महीना

HPCL Recruitment 2024 Apply Online : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के तहत 247 इंजीनियर ऑफिसर तथा मैनेजर पद पर भर्ती के HPCL Recruitment 2024 notification pdf जारी किया गया है जिसके तहत एनर्जी सेक्टर HPCL Recruitment 2024 में इंजीनियर स्टूडेंट्स के लिए भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 जून 2024 से जारी हुआ और अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक इक्छुक उम्मीदवार HPCL Recruitment 2024 official website के द्वारा या hindustanpetroleum.com इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते है

अगर अपने भी अपनी ग्रेजुएशन BE/B.TECH तथा इंजीनियरिंग फिल्ड से की है और आपकी आयु 25 से 45 वर्ष के अंतर्ग्रत है तो आप HPCL Recruitment 2024 Apply Online आवेदन कर सकते है आपको बता दे की HPCL Recruitment 2024 भर्ती के लिए कैंडिडेट का सिलेक्शन CBT Test,Skill Test Or Interview के आधार पर किया जाएगा

तो अगर आप भी HPCL Recruitment 2024 Apply Online आवेदन करना चाहते है और भर्ती जुडी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे : आयु सिमा शैक्षिक योग्यता,सेलक्शन प्रोसेस,syllabus तथा आवेदन शुल्क से सम्बंधित जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े

HPCL Recruitment 2024 Apply Online
HPCL Recruitment 2024 Apply Online

HPCL Recruitment 2024 Apply Online : Overview

आर्गेनाइजेशन का नामहिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)
आर्टिकल का नामHPCL Recruitment 2024
पद का नाम इंजीनियर,ऑफिसर तथा मैनेजर
कुल पद247
आयु सीमा25 to 45 Years
नौकरी स्थानऑल इंडिया
केटेगरीइंजीनियरिंग जॉब
आवेदन मोड़ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhindustanpetroleum.com

HPCL Recruitment 2024 Apply Online : Important Date

EventsDate
HPCL Recruitment 2024 Notification05 June 2024
HPCL Recruitment 2024 Apply Online05 June 2024
HPCL Recruitment 2024 Last Date30 June 2024
HPCL Recruitment 2024 Exam DateUpdate Soon

HPCL Recruitment 2024 Notification PDF

एचपीसीएल भर्ती 2024 के अनुसार इस बार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड मुताबिक मैकेनिकल इंजीनियर,इलेक्ट्रिकल इंजीनियर,इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर,सिविल इंजीनियर,केमिकल इंजीनियर सहित 247 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हो चूका इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 05 जून 2024 से लेकर अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक एचपीसीएल आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

HPCL Recruitment 2024 Vacancy Notification

पद का नामपद संख्या
मैकेनिकल इंजीनियर93
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर43
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर05
सिविल इंजीनियर10
केमिकल इंजीनियर07
सीनियर ऑफिसर (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन) O&M06
सीनियर ऑफिसर (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन) प्रोजेक्ट04
सीनियर ऑफिसर/असिस्टेंट मैनेजर- नॉन फ्यूल बिज़नेस12
सीनियर मैनेजर नॉन फ्यूल बिज़नेस02
मैनेजर टेक्निकल02
मैनेजर सेल्स R&D प्रोडक्ट कमर्सिअलिशन02
डेपुटी जनरल मैनेजर कैटेलिस्ट बिज़नेस डेवलपमेंट01
चार्टेड एकाउंटेंट्स29
क्वालिटी कंट्रोल (QC)ऑफिसर09
आईएस ऑफिसर15
आईएस सिक्योरिटी ऑफिसर (साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट)01
क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर06
कुल पद247

HPCL Recruitment 2024 Application Fees PDF

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन भर्ती 2024 के मुताबिक आवेदन फीस की बात की जाए तो इस बार HPCL Recruitment 2024 में सामान्य/ओबीसी तथा ईडब्लूएस वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 1180/- तय किया गया है वही एसी/एसटी/पीडब्लूडी वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन नि:शुल्क तय किया गया है

केटेगरीआवेदन शुल्क
Gen/OBC/EWS1180/-
SC/ST/PWD0

HPCL Recruitment 2024 Age Limit For Engineers

आयु सीमा की बात की जाए तो Hpcl recruitment 2024 के लिए इंजीनियर स्टूडेंट्स की Age Limit पदों के अनुसार निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी निचे तालिका में हमने आपके साथ साझा की है

पद का नामआयु सीमा
मैकेनिकल इंजीनियर25 year
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर25 year
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर25 year
सिविल इंजीनियर25 year
केमिकल इंजीनियर25 year
सीनियर ऑफिसर (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन) O&M28 year
सीनियर मैनेजर नॉन फ्यूल बिज़नेस38 year
सीनियर ऑफिसर/असिस्टेंट मैनेजर- नॉन फ्यूल बिज़नेस29 to 32 year
डेपुटी जनरल मैनेजर कैटेलिस्ट बिज़नेस डेवलपमेंट45 year

HPCL Recruitment 2024 Education Qualification Last Date

पद का नामशैक्षिक योग्यताअनुभव
मैकेनिकल इंजीनियरB.tech in मैकेनिकल इंजीनियर
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरB.tech in इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरB.tech in इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर
सिविल इंजीनियरB.tech in सिविल इंजीनियर
केमिकल इंजीनियरB.tech in केमिकल इंजीनियर
सीनियर ऑफिसर (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन) O&Mमैकेनिकल इंजीनियर/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर/सिविल इंजीनियर3 वर्ष का अनुभव
सीनियर ऑफिसर (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन) प्रोजेक्टमैकेनिकल इंजीनियर/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर/सिविल इंजीनियर3 वर्ष का अनुभव
सीनियर ऑफिसर/असिस्टेंट मैनेजर- नॉन फ्यूल बिज़नेसMBA/PGDM in सेल्स मार्केटिंग/मैकेनिकल इंजीनियर/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर/सिविल इंजीनियर2.5 वर्ष का अनुभव
सीनियर मैनेजर नॉन फ्यूल बिज़नेसMBA/PGDM in सेल्स मार्केटिंग/मैकेनिकल इंजीनियर/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर/सिविल इंजीनियर11 वर्ष का अनुभव
मैनेजर टेक्निकल4 वर्ष का कम्पलीट कोर्स केमिकल/पॉलीमर/प्लास्टिक इंजीनियरिंग9 वर्ष का अनुभव
मैनेजर सेल्स R&D प्रोडक्ट कमर्सिअलिशन4 वर्ष का कम्पलीट कोर्स केमिकल इंजीनियरिंग9 वर्ष का अनुभव
डेपुटी जनरल मैनेजर कैटेलिस्ट बिज़नेस डेवलपमेंट4 वर्ष का कम्पलीट कोर्स केमिकल इंजीनियरिंग18 वर्ष का अनुभव
चार्टेड एकाउंटेंट्सचार्टेड अकाउंटेंट फ्रॉम ICAI
क्वालिटी कंट्रोल (QC)ऑफिसर2 वर्ष का कम्पलीट कोर्स M.sc केमिस्ट्री3 वर्ष का अनुभव
आईएस ऑफिसर4 वर्ष का कम्पलीट कोर्स B.tech With कंप्यूटर साइंस/आईटी इंजीनियरिंग और MCA/डाटा साइंस2 वर्ष का अनुभव
आईएस सिक्योरिटी ऑफिसर (साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट)4 वर्ष का कम्पलीट कोर्स कंप्यूटर साइंस/आईटी/एल्क्ट्रॉनिक्स/इनफार्मेशन सिक्योरिटी और MCA12 वर्ष का अनुभव
क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर2 वर्ष का कम्पलीट कोर्स M.sc केमिस्ट्री3 वर्ष का अनुभव

HPCL Recruitment 2024 Apply Online Selection Process

सिलेक्शन प्रोसेस की बात की जाए तो हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तहत इंजीनियर ऑफिसर तथा मैनेजर पद के लिए आवेदकों का चयन 4 स्टेप्स के आधार पर किया जाएगा 1. लिखित परीक्षा 2. ग्रुप डिसकशन/पर्सनल इंटरव्यू 3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 4. मेडिकल टेस्ट इन चरणों के आधार पर एचपीसीएल ऑफिसर्स का चयन किया जाएगा

  • लिखित परीक्षा
  • ग्रुप डिसकशन/पर्सनल इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

HPCL Recruitment 2024 : Important Documents

अगर आप भी इंजीनियर ऑफिसर तथा मैनेजर पद के लिए एचपीसीएल भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले है तो ऑनलाइन फॉर्म फील भरने से पूर्व अपने पास यह सभी दस्तावेज एकत्रित कर ले

  • 10वीं कक्षा मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा मार्कशीट
  • BE/B.Tech/MBA/CA तथा इंजीनियरिंग डिग्री
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, थम सिग्नेचर
  • अभियार्थी मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी
  • अन्य भर्ती से सम्बंधित दस्तावेज

How To Apply : HPCL Recruitment 2024 Online

अब हम यहाँ जानते है हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड HPCL Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे यह बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप HPCL Recruitment 2024 Apply Online आवेदन कर सकते है

  • स्टेप 1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप hindustanpetroleum.com इस लिंक पर क्लिक कर आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाए
  • स्टेप 2. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर HPCL Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करे
  • स्टेप 3. अब आप एचपीसीएल भर्ती 2024 ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक और नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े
  • स्टेप 4. उसके बाद आप अप्लाई लिंक पर क्लिक कर फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करे
  • स्टेप 5. साथ ही फॉर्म में आपसे कुछ इम्पॉर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स भी मांगे जाएंगें जिसे स्कैन करके आपको ऑनलाइन अपलोड करना है
  • स्टेप 6. BE/B.Tech/MBA/CA तथा इंजीनियरिंग डिग्री,पासपोर्ट साइज फोटो,सिग्नेचर,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी आदि सभी दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कर ले
  • स्टेप 7. अब अपनी केटेगरी को सेलेक्ट करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करे
  • स्टेप 8. अंत में फॉर्म का एक प्रिंट तथा पीडीएफ निकलकर अपने पास भी रख ले ताकि भविष्य काम आ सके

HPCL Recruitment 2024 Apply Online : Important Links

HPCL Recruitment 2024 Official NotificationClick Here
HPCL Recruitment 2024 Apply OnlineClick Here
Join Telegram Click Here
Other Government JobsClick Here

Leave a Comment