BSF Recruitment 2024 Online Apply Date : बीएसएफ हेड कांस्टेबल के लिए 1526 पदों पर आवेदन जारी जाने आवेदन प्रकिया

BSF Recruitment 2024 Online Apply Date : बॉडर सिक्योरिटी फाॅर्स (BSF) की और से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हुआ अगर आप 10वीं तथा 12वीं पास है और आपका सपना फौज में नौकरी का है तो आपके लिए सुनहरा अवसर है क्योकि BSF Recruitment 2024 Notification PDF के तहत बॉडर सिक्योरिटी फाॅर्स की और से 1283 हेड कांस्टेबल (HC) मिनिस्टीरियल/कम्बाटैंट, मिनिस्टीरियल हवलदार तथा 243 असिस्टेंट हेड कांस्टेबल (ASI) स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया गया है जिसके लिए BSF Recruitment 2024 Online Apply Date जारी कर दिया गया है

अगर आप भी (CRPF,BSF,ITBP,CISF,SSB,AR) सहित हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे की ऑनलाइन आवेदन 09 जून 2024 से जारी हो गया जो BSF Recruitment 2024 Last Date 08 जुलाई 2024 तक चलेगा तो अगर आप भी BSF Head Constable Recruitment 2024 के लिए इक्छुक है और आवेदन करना है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े

क्योकि इस आर्टिकल में हमने आपके साथ BSF Recruitment 2024 Online Apply लिंक के साथ साथ ऑनलाइन आवेदन प्रकिर्या,आवेदन शुल्क,शैक्षिक योग्यता,सिलेक्शन प्रोसेस के साथ आवेदन से जुडी समस्त जानकारियों को हमने आपके साथ इस लेख में साझा किया है

BSF Recruitment 2024 Online Apply Date
BSF Recruitment 2024 Online Apply Date

BSF Recruitment 2024 Online Apply Date : Overview

संस्था का नामबॉडर सिक्योरिटी फाॅर्स (BSF)
आर्टिकल का नामबीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2024
पद का नामहेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल), एएसआई (स्टेनोग्राफर)
कुल पद1526
अंतिम तिथि08 जुलाई 2024
नौकरी स्थानऑल इंडिया
आवेदन मोड़ऑनलाइन
जॉब टाइपगवर्नमेंट जॉब
BSF Head Constable Salary25,500 to 81,100/-
आधिकारिक वेबसाइटbsf.gov.in

BSF Recruitment 2024 Notification PDF

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 के मुताबिक बॉडर सिक्योरिटी फाॅर्स की और से हेड कांस्टेबल तथा स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए 1526 पोस्ट का आवेदन जारी किया है जिसके लिए BSF Recruitment 2024 Notification PDF 01 जून 2024 से जारी कर दिया गया था साथ ही BSF Head Constable Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रकिर्या 09 जून 2024 से आरंभ कर दिया गया और 08 जुलाई 2024 अंतिम तिथि तक आवेदन किया जाएगा

BSF Recruitment 2024 : Important Date

EventDate
BSF Recruitment 2024 Online Apply Date09 June 2024
BSF Recruitment 2024 Last Date08 July 2024
Exam DateUpdate Soon

BSF Recruitment 2024 : Stenographer Vacancy Details

पद का नामजेंडरपद संख्या
CRPFमहिला और पुरुष21
BSFमहिला और पुरुष17
ITBPमहिला और पुरुष56
CISFमहिला और पुरुष146
SSBमहिला और पुरुष03
कुल पद243

BSF Recruitment 2024 : Head Constable Vacancy Details

पद का नामजेंडरपद संख्या
CRPFमहिला और पुरुष282
BSFमहिला और पुरुष302
ITBPमहिला और पुरुष163
CISFमहिला और पुरुष496
SSBमहिला और पुरुष05
ARमहिला और पुरुष35
कुल पद1283

BSF Head Constable Application Fee

आवेदन शुल्क की बात की जाए तो बीएसएफ भर्ती 2024 के लिए जनरल/ओबीसी तथा ईडब्लूएस वर्ग के आवेदकों के लिए 200/- आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है वही अनुसूचितजाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए निशुल्क आवेदन तय किया गया है

केटेगरीआवेदन शुल्क
General/OBC/EWS200/-
SC/ST/PWD0

BSF Recruitment 2024 Age Limit

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 के तहत स्टेनोग्राफर तथा हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदकों की आयु सिमा कुछ इस प्रकार निर्धारित की गई है की इस पद के लिए अभियार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 तय की गई है तथा इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2024 से की जाएगी

BSF Recruitment 2024 Qualification

शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो BSF Recruitment 2024 हेड कांस्टेबल तथा स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए अभियार्थी मान्यता प्राप्त संस्था,बोर्ड से 10वीं तथा 12वीं पास होना अनिवार्य है तथा हेड कांस्टेबल पद के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए

पद का नामपद संख्याशैक्षिक योग्यता
हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल)128312वीं +स्टेनोग्राफर
अस्सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर)24312वीं +टाइपिंग

BSF Recruitment 2024 Selection Process

इस बार बीएसएफ भर्ती 2024 हेड कांस्टेबल तथा स्टेनोग्राफर पद के लिए कैंडिडेट का चयन 5 स्टेप के आधार पद किया जाएगा 1. लिखित परीक्षा 2. फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट 3.स्किल टेस्ट 4. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 5. मेडिकल टेस्ट इन स्टेप्स के आधार पर बीएसएफ ऑफिसर्स का चयन किया जाएगा

  • रिटर्न एग्जाम
  • फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST)
  • स्किल टेस्ट (Typing/Steno)
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

BSF Recruitment 2024 Online Apply Date : Important Documents

अगर आप भी हेड कांस्टेबल तथा स्टेनोग्राफर पद के लिए BSF Recruitment 2024 के तहत आवेदन करने वाले है तो ऑनलाइन फॉर्म फील भरने से पूर्व अपने पास यह सभी दस्तावेज एकत्रित कर ले

  • 10वीं कक्षा मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, थम सिग्नेचर
  • अभियार्थी मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी
  • अन्य भर्ती से सम्बंधित दस्तावेज

BSF Head Constable Syllabus

  • हिंदी/इंग्लिश
  • जनरल इंटेलिजेंस
  • न्यूमेरिकल ऑप्टीटूट
  • क्लेरिकल ऑप्टीटूट
  • कंप्यूटर नॉलेज

BSF Recruitment 2024 Online Apply Date : Exam Pattern

विषयसवालकुल अंकTime/Duration
हिंदी/इंग्लिश लैंग्वेज202001 घंटा 40 मिनट
जनरल इंटेलिजेंस202001 घंटा 40 मिनट
न्यूमेरिकल ऑप्टीटूट202001 घंटा 40 मिनट
क्लेरिकल ऑप्टीटूट202001 घंटा 40 मिनट
कंप्यूटर नॉलेज202001 घंटा 40 मिनट
कुल अंक100100

BSF Recruitment 2024 Online Apply Date : Physical Standard Test (PST)

पद का नामपुरुषमहिला
हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल)Height :165cm ,Chest : 77-82cmHeight : 155cm
अस्सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर)Height :165cm ,Chest : 77-82cmHeight : 155cm

How To Apply BSF Recruitment 2024

अब तक आर्टिकल में हमने आपके साथ शेयर किया है की बीएसएफ हेड कांस्टेबल तथा बीएसएफ स्टेनोग्राफर पद के लिए क्या क्या जरुरी चीजे जो आपके पास होनी चाहिए जिसके उपरांत आप BSF Recruitment 2024 Online Apply कर सकते है अगर आपने आर्टिकल में बताई गयी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ ली तो आइये समझते है की कैसे फॉर्म अप्लाई करे

  • स्टेप 1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप bsf.gov.in इस लिंक पर क्लिक कर बीएसएफ के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाए
  • स्टेप 2. बॉडर सिक्योरिटी फाॅर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर BSF Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करे
  • स्टेप 3. अब आप बीएसएफ भर्ती 2024 ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े
  • स्टेप 4. उसके बाद आप अप्लाई लिंक पर क्लिक कर फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करे
  • स्टेप 5. साथ ही फॉर्म में आपसे कुछ इम्पॉर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स भी मांगे जाएंगें जिसे स्कैन करके आपको ऑनलाइन अपलोड करना है
  • स्टेप 6. 10वीं/12वीं कक्षा मार्कशीट,पासपोर्ट साइज फोटो,सिग्नेचर,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी आदि सभी दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कर ले
  • स्टेप 7. अब अपनी केटेगरी को सेलेक्ट करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करे
  • स्टेप 8. अंत में फॉर्म का एक प्रिंट तथा पीडीएफ निकलकर अपने पास भी रख ले ताकि भविष्य काम आ सके

BSF Recruitment 2024 Online Apply : Important Links

Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Join TelegramClick Here
Other Government JobsClick Here

Leave a Comment