HCL Recruitment 2024 Apply Online : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी में 56 जूनियर मैनेजर के लिए आवेदन हुआ जारी ऐसे करे अप्लाई

HCL Recruitment 2024 apply online : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने नए उम्मीदवारों के लिए 56 जूनियर मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया HCL कंपनी ने हिंदुस्तान में रहने वाले युवाओ के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है जिसके लिए 01 जुलाई 2024 से HCL application form 2024 जारी हो चूका है और 21 जुलाई 2024 HCL last date to apply 2024 है

अगर आप भी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी में नौकरी का सपना देखते है HCL Recruitment 2024 apply online आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े यह हमने आपके साथ HCL Recruitment 2024 भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को लेख में आपके साथ विस्तारपूर्वक साझा किया है तो अगर आप भी एचसीएल जूनियर मैनेजर भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े

HCL Recruitment 2024 Overview

संस्था का नाम : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL)
पद का नाम : जूनियर मैनेजर
कुल पद : 56
अंतिम तिथि : 21 जुलाई 2024
आवेदन मोड़ : ऑनलाइन
वेतनाम : 30,000 – 1,20,000/-
केटेगरी : प्राइवेट नौकरी
आधिकारिक वेबसाइट : hindustancopper.com

HCL Recruitment 2024 Notification

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक एचसीएल कंपनी ने जूनियर मैनेजर पदों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अनाउंसमेंट किया है जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों का चयन माइनिंग,कंपनी सेक्रेटरी,इलेक्ट्रिकल,फाइनेंस तथा एचआर पदों पर भर्ती की जाएगी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई 2024 से जारी हो चूका है और अंतिम तिथि 21 जुलाई 2024 तक हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा अप्लाई किया जाएगा

HCL Recruitment 2024 apply online
HCL Recruitment 2024 apply online

Hindustan Copper Limited 2024 : Important Date

HCL Official Notificartion Date25 June 2024
HCL Online Apply Date01 July 2024
HCL Last Date21 July 2024
Exam DateUpdate Soon

Hindustan Copper Limited 2024 Vacancy Details

पद का नामपद संख्या
माइनिंग46
इलेक्ट्रिकल06
कंपनी सेक्रेटरी02
फाइनेंस01
एचआर01
कुल पद56

HCL Recruitment 2024 Application Fee

जो भी आवेदक ऑनलाइन Hindustan Copper Limited Junior Manager पद के लिए आवेदन करना चाहते है उन सभी अभियर्थियों को अपनी केटेगरी के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो कुछ इस प्रकार है

केटेगरीआवेदन मोड़
जनरल/ओबीसी/ईडब्लूएस500/-
एसी/एसटी/पीडब्लूडीNIL
भुगतान मोड़ऑनलाइन

Hindustan Copper Limited Age Limit

आयु सीमा की बात की जाए तो HCL Recruitment 2024 आवेदन करने के लिए अभियार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए और इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 01 जून 2024 को आधार मानकर की जाएगी

Hindustan Copper Limited Education Qualification

पद का नामशैक्षिक योग्यताएक्सपीरियंस
माइनिंगडिप्लोमा इन माइनिंग फिल्ड5 वर्ष अनुभव
इलेक्ट्रिकलबैचलर डिग्री इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग2 वर्ष अनुभव
कंपनी सेक्रेटरीबैचलर डिग्री एनी फिल्ड5 वर्ष अनुभव
फाइनेंसबैचलर डिग्री एनी फिल्ड5 वर्ष अनुभव
एचआरबैचलर डिग्री एनी फिल्ड5 वर्ष अनुभव

HCL Recruitment 2024 Apply Online Selection Process

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड जूनियर मैनेजर पदों पर आवेदकों का चयन 4 स्टेप के आधार पर किया जाएगा तो अगर आप भी HCL कंपनी ने काम करना चाहते है तो आपको इन 4 चरणों से गुजरना होगा 01. लिखित परीक्षा 02.इंटरव्यू 03. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 04. मेडिकल टेस्ट

  1. Written Exam
  2. Interview
  3. Document Verification
  4. Medical Test

Hindustan Copper Limited Important Document

HCL Recruitment 2024 apply online आवेदन करना चाहते है तो उससे पहले ये सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज आपके पास एकत्रित कर ले उसके बाद ही ऑनलाइन हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड जूनियर मैनेजर पद के लिए आवेदन करे

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • डिप्लोमा/बेचलर डिग्री/इंजीनियरिंग डिग्री
  • एक्सपीरियंस लेटर
  • पासपोर्ट साइज फोटो/सिग्नेचर
  • मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी

How To Apply HCL Recruitment 2024 apply online

ऊपर लेख में बताई गई सभी जानकारियों को ध्यानपूवर्क समझने के बाद आइये जानते है Hindustan Copper Limited भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे यहाँ हमने स्टेप बाय हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड जूनियर मैनेजर पद के लिए आवेदन का प्रोसेस शेयर किया है

  • एचसीएल जूनियर मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक
  • अब आपके सामने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाएगी यहाँ होम सेक्शन पर क्लिक करे
  • यहाँ आपके सामने HCL Recruitment 2024 लिंक शो होगा लिंक पर क्लिक कर आगे बढे
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक फील करे
  • फॉर्म में आपसे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जाएगी जैसे : मार्कशीट,बैचलर डिग्री,इंजीनियरिंग डिग्री,डिप्लोमा सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड करे
  • अब अपने केटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क कर भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करे
  • अंत में सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट तथा पीडीएफ डाउनलोड कर रख ले भविष्य के लिए

Hindustan Copper Limited Important Links

Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Other Related JobsClick Here

Leave a Comment