BSPHCL Recruitment 2024 Notification : बिहार बिजली विभाग में 2610 लाइनमेन,ऑपरेटर,स्टोर असिस्टेंट पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू जाने आवेदन प्रकिर्या

BSPHCL Recruitment 2024 Notification : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की और से भर्ती के लिए नोटिस जारी बिहार के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर बिहार बिजली बोर्ड की और से 2610 पदों पर भर्ती के लिए BSPHCL Recruitment 2024 Notification PDF जारी जिसके तहत क्लर्क,टेक्निशन,स्टोर असिस्टेंट,ऑपरेटर,लाइनमेन सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के BSPHCL Recruitment 2024 Apply Online आवेदन जारी हुआ

Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 अगर आप भी डिप्लोमा,आईटीआई,ग्रेजुएशन,BE.B.tech,या B.sc किये है तो 20 जून 2024 से BSPHCL Vacancy 2024 Apply Online आवेदन कर सकते है तथा BSPHCL Recruitment 2024 Last Date 19 जुलाई 2024 से पूर्व आवेदन करे तो अगर आप भी BSPHCL Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले है और भर्ती से जुडी अन्य जानकारी जैसे : आवेदन फीस,आयु सीमा,शैक्षिक योग्यता,सिलेक्शन प्रोसेस से सम्बंधित जानकारी के लिए अभियार्थी आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े

BSPHCL Recruitment 2024 : Overview

आर्गेनाइजेशन का नाम बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL)
आर्टिकल का नामबीएसपीएचसीएल भर्ती 2024
पद का नामक्लर्क,टेक्निशन,स्टोर असिस्टेंट,ऑपरेटर,लाइनमेन
कुल पद2610
नौकरी स्थानबिहार
अंतिम तिथि19 जुलाई 2024
आवेदन मोड़ऑनलाइन
जॉब टाइपगवर्नमेंट जॉब
आधिकारिक वेबसाइटbsphcl.co.in

BSPHCL Vacancy 2024 Notification

BSPHCL Vacancy 2024 : बीएसपीएचसीएल भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन की जानकारी 06 मार्च 2024 को bsphcl.co.in बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था जिसके उपरांत 20 जून 2024 से ऑनलाइन BSPHCL Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुरू हो चूका है और 19 जुलाई 2024 अंतिम तिथि तक चलेगा तो अगर आप भी बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले है तो अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन करे

BSPHCL Recruitment 2024 Notification : Important Date

Event Date
BSPHCL Recruitment 2024 Notification06 March 2024
BSPHCL Vacancy 2024 Apply Online20 June 2024
BSPHCL Recruitment 2024 Last Date19 July 2024
Exam DateUpdate Soon

BSPHCL Recruitment 2024 Notification : Vacancy Details

बिहार बिजली विभाग भर्ती 2024 के मुताबिक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने कुल 2610 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है जो कुछ इस प्रकार है असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 40 पद जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 40 पद कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क 150 पद स्टोर असिस्टेंट 80 पद जूनियर एकाउंट्स क्लर्क 300 पद तथा टेक्निशन के लिए 2000 पद निर्धारित किए गए है

पद का नामपद संख्या
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर40
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर40
कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क150
स्टोर असिस्टेंट80
जूनियर एकाउंट्स क्लर्क300
टेक्निशन Gr-III2000
कुल पद2610

BSPHCL Recruitment 2024 Notification : Application Fee

केटेगरीआवेदन शुल्क
सामान्य/ईबीसी/बीसी1500/-
एसी/एसटी/पीडब्लूडी375/-
दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए (40% की छूट)375/-
महिला कैंडिडेट्स (लोकल बिहार के निवासी)375/-
भुगतान मोड़ऑनलाइन

BSPHCL Recruitment 2024 Age Limit in Bihar

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड भर्ती 2024 आयु सीमा की बात की जाए तो बिहार बिजली विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए आयु सीमा भी पदों के अनुसार निर्धारित किया गया है जिसकी जानकारी निचे तालिका में शेयर की गई है

पद का नामआयु सीमा
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर21-37
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर18-37
कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क21-37
स्टोर असिस्टेंट21-37
जूनियर एकाउंट्स क्लर्क21-37
टेक्निशन Gr-III18-37

BSPHCL Recruitment 2024 Education Qualification PDF

Bsphcl Recruitment 2024 Education Qualification in Bihar अगर बीएसपीएचसीएल शैक्षिक योग्यता के बारे में देखे तो अभियार्थी की क्वालिफिकेशन मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्था तथा विश्विद्यालय से मेट्रिक,आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड,ग्रेजुएशन तथा BE,B.tech,Bsc डिग्री होना अनिवार्य है

S.No.पद का नामशैक्षिक योग्यता
1.असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियरBE/B.Tech/BSc इंजीनियरिंग डिग्री इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
2.जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरडिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
3.कॉरेस्पोंडेंस क्लर्कग्रेजुएट किसी भी विषय से
4.स्टोर असिस्टेंटग्रेजुएट किसी भी विषय से
5.जूनियर एकाउंट्स क्लर्कग्रेजुएट इन कॉमर्स
6.टेक्निशन Gr-IIIमेट्रिक पास एंड 2 वर्ष आईटीआई सर्टिफिकेट इन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड

BSPHCL Recruitment 2024 Selection Process PDF Download

सिलेक्शन प्रोसेस की बात की जाए तो बिहार बिजली विभाग भर्ती 2024 के लिए आवेदकों का चयन 3 सिंपल स्टेप्स के आधार पर किया जाएगा 1.लिखित परीक्षा 2.डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 3.मेडिकल टेस्ट इन स्टेप्स के आधार पर बीएसपीएचसीएल ऑफिसर्स का चयन किया जाएगा

  • रिटर्न एग्जाम
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

BSPHCL Salary 2024

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड भर्ती 2024 के तहत क्लर्क,टेक्निशन,स्टोर असिस्टेंट,ऑपरेटर,लाइनमेन पदों के लिए सैलरी की बात की जाए तो वह कुछ इस प्रकार है

पद का नामवेतनाम
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO)Rs. 36,800 to 58,600/-
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (GTO)Rs. 25,900 to 48,900/-
कॉरेस्पोंडेंस क्लर्कRs. 9,200 to 15,500/-
स्टोर असिस्टेंटRs. 9,200 to 15,500/-
जूनियर एकाउंट्स क्लर्कRs. 9,200 to 15,500/-
टेक्निशन Gr-IIIRs. 9,200 to 15,500/-

BSPHCL Recruitment 2024 Notification : Important Date

अगर आप भी बिहार बिजली विभाग पद के लिए BSPHCL Recruitment 2024 के तहत आवेदन करने वाले है तो ऑनलाइन फॉर्म फील भरने से पूर्व अपने पास यह सभी दस्तावेज एकत्रित कर ले

  • 10वीं कक्षा मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा मार्कशीट
  • आईटीआई इन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड सर्टिफिकेट
  • BE/B.Tech/BSc इंजीनियरिंग डिग्री
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, थम सिग्नेचर
  • अभियार्थी मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी
  • अन्य भर्ती से सम्बंधित दस्तावेज

How To Apply BSPHCL Recruitment 2024

अगर आप भी बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड भर्ती के लिए आवेदन चाहते है निचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करके BSPHCL Vacancy 2024 Apply Online आवेदन करे

  • स्टेप 1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप bsphcl.co.in इस लिंक पर क्लिक कर बीएसपीएचसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाए
  • स्टेप 2. अब आप बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के होम पेज से ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े और अगर आपकी शैक्षिक योग्यता आवेदन करने के लिए है तो अगले चरण में इस प्रकार आवेदन करे
  • स्टेप 3. बीएसपीएचसीएल के होम पेज से BSPHCL Recruitment 2024 अप्लाई लिंक पर क्लिक कर फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करे
  • स्टेप 4. साथ ही फॉर्म में आपसे कुछ इम्पॉर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स भी मांगे जाएंगें जिसे स्कैन करके आपको ऑनलाइन अपलोड करना है
  • स्टेप 5. आईटीआई/BE/B.Tech/Bsc इंजीनियरिंग डिग्री,पासपोर्ट साइज फोटो,सिग्नेचर,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी आदि सभी दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कर ले
  • स्टेप 6. अब अपनी केटेगरी को सेलेक्ट करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करे
  • स्टेप 7. अंत में फॉर्म का एक प्रिंट तथा पीडीएफ निकलकर अपने पास भी रख ले ताकि भविष्य काम आ सके

BSPHCL Recruitment 2024 Notification : Important Links

Assistant Executive Engineer NotificationClick Here
Junior Electrical Engineer NotificationClick Here
Correspondence Clerk NotificationClick Here
Store Assistant & Junior Accounts Clerk NotificationClick Here
Technician Gr-III NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Join TelegramClick Here
Other Government JobsClick Here

Leave a Comment